राजस्थान के टोंक सहित 13 जिलों रात 8 बजे कर्फ्यू लगाने से दिहाड़ी मजदूर और छोड़े व्यापारियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया बोले कुछ राहत तो दो ….

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News । टोंक शहर में बढ़ते कोरोना सक्रमण पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने 13 जिलों रात्रि  कर्फ्यू लगा दिया तो टोंक में भी 8 बजे के बाद कर्फ्यू लगाने से नाराज दिहाड़ी मजदूरों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। कामगार दिहाड़ी मजदूर एवं ठेला केबिन यूनियन द्वारा जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर टोंक शहर में कोरोना संक्रमण के चलते रात्रि 8 बजे से लगाये गये कर्फ्यू  में नरमी बरती जाने की मांग की है। यूनियन के अध्यक्ष मो. अजमल देवपुरा व सचिव सागरमल साहू ने ज्ञापन देकर बताया कि मजदूर व छोटे व्यवसायियों की केटेगिरी निर्धारित कर अलग-अलग शिफ्ट में कार्य करने की स्वीकृति, बाजार में प्रात: 11 बजे व सांय 5 बजे हाईपोक्लोराईड का छिडक़ाव प्रतिदिन किया जावे, वार्ड स्तर पर कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जावे, भीड़ भाड़ वाले क्षैत्रों में मास्क व सेनेटाईजर की अनिवार्यता को प्रभावी रूप दिया जावे एवं पुलिस व नगर परिषद की टीमे दिन भर बाजार में गश्त कर लोगों को जागरूक करें आदि सुझाव देकर मांग की है कि शहर की गरीब मजदूर पेशा जनता को कर्फ्यू से राहत प्रदान करें। इस अवसर पर नवल साहू, राजू साहू, रामकेश, मनोज कुमार, विजय वर्मा, नरेन्द्र नावरियां, सन्नी, मुकेश एवं ताराचंद आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम