राजस्थान के गांधीवादी टोंक के मुजीब आजाद हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन के उपाध्यक्ष बने

Tonk News l वैश्विक स्तर पर भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में जुटे हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन नीदरलैंडस में राजस्थान कोटा – टोंक निवासी गांधीवादी विचारक मुजीब अता आजाद को फाउंडेशन का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है, कोटा में कई वर्षों तक छात्र जीवन में कांग्रेस संगठन मे सक्रिय रहे, टोंक के मूल निवासी मुजीब आजाद को हिंदी के क्षेत्र में विश्व स्तरीय सम्मान मिलने से कोटा – टोंक के साथ राजस्थान का गौरव बढ़ा है l

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राजस्थान के गांधीवादी टोंक के मुजीब आजाद हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन के उपाध्यक्ष बने

यह अधिकृत घोषणा फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रोफेसर पुष्पिता अवस्थी ने नीदरलैंडस से जारी की है, अध्यक्षा द्वारा भेजे गए मनोनयन पत्र के अनुसार मुजीब अता आजाद को उनकी प्रतिष्ठा,ख्याति एवं कार्य निष्ठा के आधार पर हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, भारत में फाउंडेशन का कार्यालय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि वर्धा में है l
गांधीवादी विचारक मुजीब अता आजाद, भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्थापित विभिन्न गांधीवादी संस्थाओं के प्रतिनिधि है, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा, सर्व सेवा संघ, सहित गांधी आश्रम वर्धा सहित अनेक संस्थाओं से जुड़ाव रखते हैं तथा आचार्यकुल,वर्धा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 150वीं जन्म उत्सव समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रोफेसर पुष्पिता अवस्थी के बाद मुजीब आजाद एकमात्र ऐसे व्यक्तित्व हैं जिनको भारत से प्रतिनिधित्व के साथ उपाध्यक्ष के रूप में विश्व स्तर पर हिंदी के लिए काम करने का अवसर मिला है l

नवनियुक्त उपाध्यक्ष मुजीब आजाद ने बताया कि हिंदी-भाषा-प्रसार के क्षेत्र में हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन, नीदरलैंडस ने महत्वपूर्ण कार्य किया है,विदेश में हिंदी पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए अन्य भाषाविद् विद्वानों के साथ देवनागरी से शुरुआत करते हुए छह भाषाओं में विशेष पुस्तकें तैयार की हैं जिनका भारतवंशी बहुल देशों में उपयोग हो रहा है।

मुजीब आजाद ने कहा कि हिंदी के विश्वदूत के रूप में हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन का कार्य हिंदी भाषा–साहित्य के प्रसार में उसका योगदान निश्चय ही विश्व स्तर पर फाउंडेशन को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करता है।

मुजीब आजाद ने बताया कि हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन नीदरलैंडस, प्रोफेसर पुष्पिता अवस्थी के नेतृत्व में विगत 14 वर्षो से यूरोपीय देशों में हिंदी साहित्य, भाषा, संस्‍कृति के प्रचार – प्रसार के कार्य को सफलतापूर्वक कर रहा है, हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रोफेसर पुष्पिता अवस्थी वर्ष 2001 से दक्षिण अमेरिका के उत्तर पूर्व में स्थित सुरीनाम देश के भारतीय दूतावास एवं भारतीय सांस्कृतिक केंद्र, पारामारिबो, सूरीनाम में प्रथम सचिव एवं हिंदी प्रोफेसर के रूप में वर्ष 2001 से 2005 तक वह कार्यरत रहीं, उनके संयोजन में वर्ष 2003 में सूरीनाम में सातवाँ विश्व हिंदी सम्मलेन संपन्न हुआ, वर्ष 2006 मे प्रोफेसर पुष्पिता अवस्थी ने नीदरलैंड स्थित ‘हिंदी यूनिवर्स फाउन्डेशन’ की निदेशक के रूप में कार्य शुरू किया तत्पश्चात अध्यक्ष निर्वाचित हुई , वर्ष 2010 में गठित अंतर्राष्ट्रीय भारतवंशी सांस्कृतिक परिषद की वे महासचिव भी हैं |