टोंक । टोंक उपखंड के नवनियुक्त उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने सोमवार को एसडीएम टोंक का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एसडीएम में कार्यरत अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों ने उनका स्वागत किया।
उन्होंने अधिकारियों से उपखंड की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि उपखंड टोंक के लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर राहत पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, निजी सहायक मंजीत कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार यादव, हनुमान प्रसाद, रामविलास सैनी एवं सीमा शर्मा समेत अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
मालपुरा में चिकित्सा विभाग द्वारा खाद्य जागरूकता, लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन आज
टोंक । राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार, 5 मार्च को उपखंड मालपुरा के पुराना राजकीय अस्पताल भवन में खाद्य जागरूकता, लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि शिविर में खाद्य वस्तुओं का व्यापार करने वाले व्यापारियों दुकानदार खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके साथ ही, शिविर में साथ ही खाद्य व्यापारियों के फोसटेक का प्रशिक्षण का रजिस्ट्रेशन कर प्रमाण पत्र जारी किया जावेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि शिविर में अंगदान को लेकर आमजन को जागरूक किया जाएगा। इसके तहत अंगदान संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। वहीं आमजन को बाजरा, ज्वार, जौ, रागी, मक्का आदि मोटा अनाज उपयोग करने के लाभ बताएं जाएंगे।