पुरानी टोंक में नकली घी बनाने के गोदाम पर पुलिस का छापा, बड़ी मात्रा में नकली घी जब्त

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी।। पुरानी टोंक थाना पुलिस ने पुरानी टोंक क्षेत्र के निवाई दरवाजा के पास बने मनीष खंडेलवाल के गोदाम पर छापा मार कर नकली घी का बड़ा जखीरा पकड़ा है। पुरानी टोंक थानाधिकारी संग्राम सिंह के नेतृत्व में ये पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

गोदाम से पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में कई ब्रांडों के रैपर सहित नकली घी पकड़ा है। मनीष खंडेलवाल की मोहल्ला पहाड़ियांन पर स्थित दुकान पर भी पुलिस ने छापा मारा है, वहां भी पुलिस ने जांच की है।

वहां भी पुलिस जांच कर रही है। अभी कार्रवाई जारी है। पूर्व में भी नकली घी के कारोबारी मनीष खंडेलवाल के यहां छापा पड़ चुका है,इसके द्वारा मेहंदीबाग स्थित एक घर मे नकली घी बनाने का कार्य किया जाता था।