पुलिस के 4 जवान सहित 10 कोरोना पॉज़िटिव मिले, पिछले 4 दिन में 40 संक्रमित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, टोंक शहर के 6 पॉजिटीव सहित 10 नए पॉज़िटिव मिले है। इनमे 4 पुलिस लाइन के जवान भी शामिल है। जानकारी के अनुसार 4 पॉज़िटिव टोंक पुलिस लाइन, एक डिपो, एक बटवालो का मोहल्ला, एक ऊटीथाना, 2 निवाई के  खेड़ा  में एक और एक टाल वाला मोहल्ला, एक गहलोद पीपलू क्षेत्र से है।

अब टोंक जिले में पॉज़िटिव का आंकड़ा 314 हो गया है। पुलिस लाइन में मिले 4 पॉज़िटिव जवान भीलवाड़ा से टोंक लगाए गए थे, भीलवाड़ा से करीब 25 जवानों की टीम टोंक पुलिस लाइन में थी। पुलिस लाइन में संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। क्योंकि कई जिलों के जवान यहाँ निवास करते है। पिछले 4 दिन में 40 कोरोना पॉज़िटिव मिलने से हड़कम्प मच गया है।

बीते दिन भी 19 पॉज़िटिव मिले थे। एक अगस्त को 6, दो अगस्त को 5 व 3 अगस्त को 19 पॉज़िटिव मिले थे। अगस्त माह में लगातार आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है। इसको लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। बीते दिन ज़िला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बैठक भी बुलाई थी।

बैठक में सभी विभागों से विचार विमर्श किया गया था। ज़िला कलक्टर ने आमजन से अपील भी की है कि लोग लापरवाही ना बरते। अगर लोग एहतियात नही बरतते है तो मजबूरन लॉक डाऊन लगाया जा सकता है। हालांकि लॉक डाऊन नही लगाने को लेकर व्यापार संघ ने जिला कलेक्टर से अपील भी की है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम