पुलिस व आमजन के मध्य हुई जनसहभागिता मीटिंग

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

पीपलू (ओपी शर्मा)।बरोनी पुलिस ने जामडोली,बहड के राजीव गांधी सेवा क्रेन्द में पुलिस जन सहभागिता की बैठक बरोनी थाना प्रभारी हरिराम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। गांववासियों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताया गया। गांववासियों की समस्याओं को सुना।

सड़क दुघर्टनाओ के बारे में चर्चा की गई। पुलिस को अपराध नियंत्रण में सहयोग करने का आह्वान किया। वहीं ग्रामीणों को यातायात नियमों, मोटर वाहन अधिनियम के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान जामडोली सरपंच सत्यनारायण खटीक, आशीष मीना, जयनारायण मीणा, लाला राम माली,बसराम, आदि ग्रामीण मौजूद थे।

बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक 24 नवम्बर को

टोंक, । बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की द्वितीय स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन गुरूवार, 24 नवम्बर को सायं 4 बजे जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिला आयोजना अधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारी अपनी प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करे।

पाइप लाइन ठीक होने से ग्राम सोटवाड़ा एवं अमरपुरा के ग्रामवासियों को मिलेगा पेयजल

टोंक। जल जीवन मिशन के अंतर्गत तहसील टोडारायसिंह के ग्राम पंचायत मोरला से सोटवाड़ा जा रही 140 एमएम पाइप के लीकेज को दुरूस्त करवाकर सप्लाई को सुचारू करवा दिया हैं। पाइप लाईन ठीक होने से ग्राम अमरपुरा एवं सोटवाड़ा के 843 ग्रामवासियांे को राहत मिलेगी।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.