पटवार संघ का विरोध

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

पीपलू (ओपी शर्मा) विरोध स्वरूप राजस्थान पटवार संघ के प्रांतीय आह्वान पर आज उपखंड पीपलू के अतिरिक्त पटवार मंडल का रेकार्ड्स काले बस्ते में बांधकर तहसील कार्यालय में जमा कराया। पटवार संघ काफी समय से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा था इसके बावजूद पटवार संघ की मांग नहीं मानी गई जिसकों लेकर पटवार संघ में भारी रोष व्याप्त है शुक्रवार को उपखण्ड पीपलू के 11 पटवार मंडल (पीपलू प्रथम ,पीपलू द्वितीय, हाडीकला अनवरपुराखेड़ा , सीतारामपुरा, झिराणा, नोरंगपुरा, हरीपुरा, बनवाड़ा सौंदीफल, रानोली)का रेकार्ड्स काले बस्ते में बांधकर तहसील कार्यालय में जमा करवाया। पटवार संघ अपनी मांग वेतनमान को लेकर ग्रेड पर 3600 करने एसीपी योजना अंतर्गत 9 18 27 की जगह 7 14 21 28 कर अगले पद का वेतनमान दिए जाने आदि मांगों को लेकर काफी समय से लगातार ज्ञापन दे रहा था इस दौरान जिला अध्यक्ष हीरालाल यादव तहसील अध्यक्ष रामजी लाल चौधरी , कलीम मोहम्मद, धोलू राम मीणा ,भरत मीणा, राजमल राव ,महेश मीणा ,गिर्राज गुर्जर ,हेमंत गुर्जर, कविता जांगिड़, मंजू जांगिड़ ,नारायण सेन, बनवारी लाल मीणा, भरत मीणा, उम्मेद ताखर , लड्डू लाल धाकड़, नरेंद्र चंदेल अजय गुर्जर सहित सभी पटवारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम