पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, बरौनी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk/(ओम प्रकाश शर्मा)। टोंक के बरौनी थानांतर्गत ग्राम बोरखंडी (Village Borkhandi) में अपनी पत्नी की हत्या (Wife murder) कर फरार हुए पति शिवराज को पुलिस ने बनास नदी (Banas River) की पुलिया के पास से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस हत्या के आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

बरौनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि बीते दिन शिवराज शराब के नशे में अपने घर पहुचा। जहां उसने अपनी सोई हुई पत्नी रोशनी पर किसी धारधार हथियार से सर पर वार कर दिया। जिससे उसकी पत्नी रोशनी की मौत हो गई। पत्नी को मौत के घाट उतार कर आरोपी शिवराज मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मृतका के पिता रामकल्याण को लगी। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर बरौनी थाना पुलिस पहंची। मृतका के पिता रामकल्याण ने अपने दामाद शिवराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की गई।

मौके से एफएसएल टीम ने साक्ष्य भी जुटाएं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आज आरोपी शिवराज को बनास नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है। आरोपी से हत्या के समय इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद करने में जुटी है।

News Topic :Tonk,Village Borkhandi,Wife murder,Banas River,Arrested

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।