पशु चिकित्सालय में टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। प्रशासन द्वारा वेक्सिनेशन के लिए चलाए जा रहे अभियान का असर दिखने लगा है। लोग टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में पहुँच रहे है।

इसी के तहत आज महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, शिव शिक्षा समिति रानोली व द हेल्पिंग हैंड्स के द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन धन्ना तलाई स्थित पशु चिकित्सालय पर किया गया। इस केम्प में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें 18 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया ।

इस दौरान 186 डोज लगाई गई। डीडी आई.सी.डी. एस. टोंक डा. धर्मवीर मीणा, एएनएम सुमन लता, गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक अनुराग गौतम, द हेल्पिंग हैंड से हिमांशु जोनवाल, शिव शिक्षा समिति दुवारा संचालित चाइल्डलाइन समन्वयक पूनम शिव शिक्षा समिति परियोजना अधिकारी सीताराम शर्मा, निसार अहमद, शाज़िया परवीन ,राहुल गजरा, द हेल्पिंग हैंड से रोहित जैनव ,विश्वजीत साहू, भवानी सैनी भारत, आदित्य,नितिन, हितेन जोनवाल, मनिष मुशाहीर , आसिम व हम्माद उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।