प्रशासन शहरों के संग की कल से शुरुआत, घर घर जाकर बांटे जाएंगे पट्टे

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी। मुखमंन्त्री गहलोत इसका शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर टोंक नगर परिषद ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है।

इसके तहत आज टोंक नगर परिषद सभापति अली अहमद व आयुक्त धर्मपाल चोधरी ने अभियान की तैयारियां का जायज़ा लिया। इस मौके पर अली अहमद ने नगर परिषद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर सभापति अली अहमद ने कहा कि अभियान में किसी तरह की कोई कौताही बर्दाश्त नही की जाएगी। ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पट्टा दिया ये सुनिश्चित किया जाए। टीमें घर घर जाकर पट्टा देंगी।

वही इस मौके पर आयुक्त धर्मपाल जाट ने सरकार की इस मुहिम में खरा उतरेंगे। प्रदेश में टोंक प्रशासन के संग अभियान एक मिसाल कायम करेगा।