टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।कांग्रेस कमेटी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर टोंक शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की और से जन्मदिवस पर गुलाब का फूल भेंट किए गए, तथा 51 लोगों को राज्य इंदिरा रसोई योजना पर भोजन कराया गया।
सोनिया गांधी की लंबी आयु की कामना की टोंक शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अब्दुल अजीज कुरैशी कांग्रेस जनरल सेक्रेट्री मोहम्मद अहसान बाबा एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता जररार अहमद गिर्राज किरण फरीद भाई टोपी वाले रशीद भाई कुरेशी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
टोंक राजकीय महाविद्यालय टोंक के रसायन विज्ञान विभाग में सेमिनार का आयोजन
टोंक,। राजकीय महाविद्यालय टोंक में 9 दिसंबर को रसायन विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध सेमेस्टर का सेमिनार आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में रसायन विज्ञान प्रभारी डॉ. बीना अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सेमिनार के उद्देश्य की जानकारी दी।
साथ ही विद्यार्थियों को बिना हिचकिचाए सेमिनार देने के लिए प्रोत्साहित किया। सेमिनार प्रभारी डॉ. श्याम सोनी ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने सिलेबस में से एक टॉपिक चुनकर उसका पीपीटी बनाकर प्रेजेंटेशन देना होता है उसी के आधार पर उनके अंक आगे भेजे जाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. रणजीत सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को बताया कि सेमिनार देने से मंच पर बोलने की झिझक दूर होती है तथा आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम में डॉ. एसपी सिंह, डॉ. दीपा सक्सेना, डॉ. अजय कुमार मीणा व डॉ. सोनलता बड़गोत्या आदि उपस्थित रहे।
राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बुधवार दोपहर को बाघिन कृष्णा टी…
हर्षित नागर ने राज्य स्तर पर 358 रैंक प्राप्त की है।हर्षित नागर ने 358 रैक…
जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में…
टोंक ।राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण ने मंगलवार को बिजवाड़ ग्राम पंचायत में कार्यरत कनिष्ठ…
ानी गांधीवादी डॉ एसएन सुब्बाराव का 94 वां जन्मदिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, राष्ट्रीय युवा योजना,…
टोंक जिले में बाल विवाह में कमी लाने के लिए सरकारी, गैर सरकारी संस्थान व…
This website uses cookies.