राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय टोंक के प्राचार्य लालचंद पवार सस्पेंड, रीट परीक्षा में बरती लापरवाही

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने रीट परीक्षा 2022 में राज कार्य के प्रति घोर लापरवाही, अनियमितता बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय टोंक के प्राचार्य लालचंद पवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

जिला कलेक्टर ने राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 ए के अंतर्गत यह कार्रवाई की है।

निलंबन काल में प्राचार्य लाल चंद पवार का मुख्यालय कार्यालय निदेशक तकनीकी शिक्षा निदेशालय जोधपुर रहेगा।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।