प्रधानाचार्य किशोरीलाल मीणा को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

IMG 20180502 WA0069

मीणा का विधालय से लेकर पेतृक गांव यशोदानन्दनपूरा तक भव्य जूल्स निकाला व जगह-जगह पुष्प वर्षा कर अतिशबाजी की

मीणा को सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में राज्य मंत्री विकेश खोलिया पहुँचे।

निवाई । (विनोद सांखला) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महापुरा उर्फ तुर्कीया के प्रधानाचार्य किशोरी लाल मीणा को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। समारोह में विद्यालय परिवार ने उनके कार्यकाल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए भावपूर्ण विदाई दी। उत्कृष्ट एवं समर्पित भाव से की गई सेवाओं के उपरान्त सेवानिवृत होने पर उनका भव्य विदाई एवं स्वागत समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त मीणा का विधालय से लेकर उनके पेतृक गांव यशोदानन्दनपूरा उर्फ थूनी आवास तक जुलूस निकाल कर पुष्पवर्षा व आतिशबाजी की गई । मीणा के आवास पर बधाई देने वालो का देर रात तक ताता लगा रहा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) विकेश खोलिया रहे । खोलिया ने कहा कि अपराध बढ़ने पर वकील/पुलिस, बीमारी बढ़ने पर डाक्टर की एवं ज्ञान बढ़ने पर शिक्षक की आमदनी बढ़ जाती है। धन तो खर्च करने पर कम होता है किन्तु विद्या धन जितना बांटा जाता है उतना बढ़ता जाता है।सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को मीणा को स्मृति चिन्ह भेंट करते स्थानीय सरपंच बर्फी मीना ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता बल्कि, बदलते परिवेष में उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। अपने कार्यकाल में विद्यालय को आगे बढ़ाने में किशोरीलाल मीणा ने अथक परिश्रम किया, जो सराहनीय है। वहीं विद्यालय से अध्यापक मुरारीलाल शर्मा व ताराचंद जाट , रवि शर्मा ने कहा कि प्रधानाचार्य किशोरीलाल मीणा ने विद्यार्थी और विद्यालय के संबंधों को मधुर बनाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। विद्यालय में इनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। कार्यक्रम के अंत प्रधानाचार्य किशोरीलाल मीणा ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। विदाई समारोह को सफल बनाने में पूर्व सरपंच रामफूल मीणा, करेड़ा प्रधानाचार्य सविता शर्मा, हिंगोनिया प्रधानाचार्य कविता दाधीच, दतवास प्रधानाचार्य सहस्त्रपाल सिंह, राजस्थान जेल महानिदेशालय के पूर्व उपाधीक्षक रामजीलाल मीणा, दतवास बैंक शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार शर्मा, बैंक पीओ चंद्र मोहन मीणा, एजी ऑफिस जयपुर शंकर लाल मीणा, डॉक्टर भंवर सिंह, डॉक्टर धनपाल मीणा, डॉक्टर हरिराम मीणा,डॉक्टर तृप्ति पाल,विद्यालय से भोरीलाल शर्मा, गजानंद शर्मा, अनिल शर्मा, अनुराधा शर्मा, सुनील शर्मा, जयपाल लोधा, राकेश शर्मा, राजमल मीणा, राम किशोर मीणा, तबस्सुम खान, नीलम जैन, सीमा चौधरी, सीताराम शर्मा, गोकुल चंद बेरवा, रामफूल मीणा, रमेश चंद जाट, बजरंग लाल यादव, मुकेश कुमार मीणा, बाबूलाल बेरवा, जय प्रकाश मीणा, हरिनारायण सेठ, पूर्व सरपंच बच्ची देवी मीणा,हरसाय मीना, शंकर वतन ,भरत लाल, सचिव बनवारी, सचिव मनराज मीणा आदि ने विशेष सहयोग किया ।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *