प्रेम विवाह करने वाले दम्पति को पुलिस सुरक्षा के हाईकोर्ट ने आदेश दिया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News । राजस्थान में पिछले महीने से बाड़मेर जिले कि समदडी पंचायत समिति की प्रधान पिंकी चौधरी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। पिंकी ने अपने पति से तलाक लेकर प्रेमी के साथ शादी कर ली है।

उसके बाद दूसरी अब बाड़मेर में ही एक और लड़की ने अपने घर से भागकर शादी की है। इसके चलते समाज के लोग काफी नाराज हैं। जिसका उनको परिणाम भुगतना पड़ सकता है । लड़के और लड़की को भागकर शादी करने पर उनके घरवाले दोनों को जान से मारने की धमकी दी है।

आरोप है कि दोनों को अब गांव के पंच-पटेलों द्वारा परेशान किया जा रहा है। तीसरी टोंक जिले कि बरोनी थानाक्षेत्र निवासी युवक सुरेंद्र जाट तथा जयपुर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र निवासी युवती ने शादी कि है।

राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ ने मंगलवार को प्रेम विवाह करने वाले सजातीय युगल को पुलिस सुरक्षा देने के आदेश पुलिस थानाधिकारी बरौनी को दिए है । न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश बरोनी थानाक्षेत्र निवासी युवक सुरेंद्र जाट तथा जयपुर जिले के गोविंदगढ़ थानाक्षेत्र निवासी युवती द्वारा एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये दायर की गई सँयुक्त  आपराधिक विविध याचिका पर सुनवाई के बाद निस्तारण करते हुए दिए ।

याचिका में बताया गया था कि याचिकाकर्ताओं ने 2 सितम्बर 2020 को मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया ,इस विवाह से युवती के परिजन नाराज है तथा उनकी जान को खतरा है ,इस लिए उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए ।

अदालत ने सुनवाई के बाद प्रेमी दम्पति से पूछताछ कर पुलिस सुरक्षा देने के आदेश बरोनी पुलिस थानाधिकारी को दिए है कि याचिकाकर्ताओ की  जानमाल की रक्षा करे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम