प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 समाप्त कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की – मेहता

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News। पंडित दीनदयाल उपाध्याय भाजपा शहर मण्डल टोंक द्वारा मंगलवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके मनाया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले बलिदानी योद्धा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कार्यकर्ताओं द्वारा हमेशा याद किया जाता रहेगा।

कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने का सपना काफी वर्षों पहले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था उस सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा करके दिखाया है ये उनको भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि हैं।
पूर्व विधायक मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर सुनहरे भविष्य के लिए उन्होंने एक देश में दो निशान, दो विधान का प्रखर विरोध करते हुए अपना बलिदान तक दे दिया। ऐसे महापुरुष के जीवन से सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेकर पार्टी के प्रति समर्पण भाव से काम करना चाहिए।

इस अवसर पर जिला महामंत्री दीपक संगत, मंडल अध्यक्ष शेलेन्द्र जैन, रामअवतार धाभाई, जयनारायण वर्मा, पार्षद रामचरण साहू, पंकज महावर, हकीकत राय सौदा, रामावतार मेहरा, मनोज वाल्मीकि, सीताराम चावला, नफीस मंत्री, विनोद पोरवाल, फारुख, मुरारी सोनी, गौरव सोनी, डब्बू बना, बद्री यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर पुष्पांजलि अर्पित की।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम