पूर्व विधायक व मंत्री ज़किया इनाम का निधन, टोंक से 3 बार विधायक रही ज़किया

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक की कांग्रेस की पूर्व विधायिका ज़किया इनाम नही रही, देर रात जयपुर में निधन हो गया है। पिछले कई दिनों से कोरोना से जूझ रही थी। देर रात आरयूएचएस में उन्होंने अंतिम सांस ली। राजीनीति के क्षेत्र में उन्होंने टोंक के लिए अभूतपूर्व कार्य किए। उनकी मौत की खबर के बाद टोंक कांग्रेसियो ने शोक व्यक्त किया है।
कांग्रेस पार्टी से टोंक से ज़किया इनाम 3 बार विधायक रही। वो चिकित्सा मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्री भी बनीं।
जकिया 7 जुलाई 1949 में पैदा हुई। बिलासपुर छत्तीसगढ की जकिया ने टोंक के डाक्टर इनाम से 1969 में शादी की। शैक्षणिक योग्यता एमएससी बॉटनी। चिकित्सा मंत्री रहते हुए जो उल्लेखनीय कार्य किए वो अपने आप में रिकार्ड के रुप में देखे जाते हैं। अपने क्षेत्र में सर्वाधिक पीएचसी आदि खुलवाई।

राजनीतिक जीवन

साल 1985 में पहली बार कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में भाग्य आजमाया तथा विधायक चुनने के बाद चिकित्सा मंत्री भी बनीं।

तीन बार बनीं विधायक

1993 के चुनाव में उनको टिकट नहीं मिला। 1985, 1990, 1998, 2003, 2008 एवं 2013 में वे कांग्रेस उम्मीदवा रहीं। 1998, 2008 में विधायक बनीं। 2013 के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा तथा उनकी जमानत भी नहीं बच पाई। जिले में अब तक जकिया ही ऐसी महिला उम्मीदवार थी, जो तीन बार विधायक बनीं,

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.