पूर्व डिप्टी सीएम व टोंक विधायक सचिन पायलट ने आज अचानक टोंक पहुँचे

Firoz Usmani
1 Min Read
File Photo -Sachin Pilot

टोंक। पूर्व डिप्टी सीएम व टोंक विधायक सचिन पायलट ने आज अचानक टोंक पहुँच कर कोरोना के हालातों का जायज़ा लिया। पायलट ने ज़िला कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल सहित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

रेड अलर्ट पखवाड़े का सही से पालन कराने के लिए भी टोंक एसपी को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर पायलट ने कहा कि टोंक में कोरोना मरीज़ों को किसी भी तरह की परेशानी नही होने देंगे। कोरोना मरीज़ों कोऑक्सीजन की कमी नही आने दी जा रही है।

आगे भी वो इस समस्या को नही आने देंगे। कांग्रेस पार्टी इस महामारी में आमजन के साथ खड़ी है, जल्द ही कोरोना की चेन तोड़ने में कामयाब होंगे। आमजन को भी जागरूक होने की ज़रूरत है, जिससे कि इस महामारी को दूर किया जा सके।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।