पूज्या आर्यिका 105 श्री विज्ञमती माताजी द्वारा रचित पार्श्वनाथ महामंडल विधान का हुआ आयोजन, गुरु माँ विशुद्वमति माताजी संघ का मिला पावन सानिध्य

टोंक। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,अमीरगंज नसियां जी, टोंक में विराजमान परम पूज्या दीक्षा तीर्थ, भारत गौरव, गणिनी आर्यिका 105 श्री विशुद्धमती माताजी ससंघ के सानिध्य में उन्हीं की जिनधर्म प्रभाविका शिष्या परम पूज्या प्रज्ञा पद्मिनी आर्यिका 105 श्री विज्ञमती माताजी के द्वारा रचित श्री 1008 कल्पतरु पार्श्वनाथ विधान का आयोजन किया गया समाज के प्रवक्ता पवन कंटान व कमल सर्राफ ने बताया कि चरण
छतरी पर आयोजित विधान में  नेमीचंद  बनेठा ने 141  बड़े भक्ति भाव से अर्घ्य समर्पित किए की शुभ बेला में पूज्या माताजी के मुख से मुखरित भक्ति की मधुर गूंज से गुंजायमान हुयी वहा का  वातावरण उपस्थित सभी को भक्ति से सराबोर कर रहा था  कहा गया है कि जब कृतिकार स्वयं अपनी कृति का वाचन करता है तो उसका उत्कृष्ट प्रभावी आभामंडल जनमानस के अन्तस्थलों पर एक गहरी छाप छोड़ देता है।
फोटो-श्री दिगंबर जैन नसिया में पाच विधानमंडल का आयोजन करते आर्यिका ससंघ