दतवास थाना पुलिस के लिए बारिश बनी आफत, थाना बना तालाब 

मानसून की पहली तेज बारिश में दतवास थाना परिसर तालाब बन गया करीब पांच फीट तक पानी भर गया

निवाई 
(विनोद सांखला)

एक तरफ जहां गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ बना रहता है वहीं जिले की दतवास थाना पुलिस इन दिनों खुद खौफ में बनी हुई है।

बरसात की वजह से जमीन में से निकलने वाले जहरीले सांप व बिच्छुओं से पुलिसकर्मी खौफ में है । मानसून की पहली तेज बारिश में दतवास थाना परिसर तालाब बन गया करीब पांच फीट तक पानी भर गया । थाना परिसर के पास श्याम हॉस्पिटल में फसे डॉक्टर व स्टाफ को दतवास थाना के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डाल के बचाया ।

Police station pond

आखिरकार मौसम की पहली तेज बारिश ने जिला को तर कर दिया। कई जगह जलभराव हुआ तो नदीया समेत खड्डे-नाले उफान पर है । कई जगह सड़कें तालाब बन गई। दतवास पुलिस थाना भी तालाब की तरह नजर आया।

Police station pond

तेज बारिश से झुग्गियां बनाकर रह रहे लोगों की झुग्गियां ही गायब हो गई । निवाई की उपतहसील दतवास के बाजार में बारिश का पानी दुकानों में जा घुसा इससे सामान को नुकसान पहुंचा है व ग्राम पंचायत बड़ागाँव की मेदारकला में बारिश के कारण बकरिया व कई जानवरो की मौत हो गयी । तेज बारिश के कारण क्षेत्र में बाढ़ आने जैसे सम्भावना बनी हुई है ।