लाल चौक से सुरेली मार्ग पर पुलिस ने आढे तिरछे खडे वाहनो के बनाये चालान

Sameer Ur Rehman
4 Min Read

मुख्य बाजार में दोनों तरफ दुकानों के सामने सामानों के हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही

अलीगढ़, (शिवराज मीना)। अलीगढ़ कस्बे में स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार को लाल चौक सब्जी मंडी चोराहे पर आड़े-तिरछे वाहनों के खड़े रहने व मुख्य बाजार में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में हटाया गया।


अलीगढ़ थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को शाम 4 बजे थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने लाल चौक सब्जी मण्डी चौराहे पर आड़े-तिरछे खडे दुपहिया वाहनों के चालान की कार्यवाही की गई।


वही मुख्य बाजार में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी की गई। पुलिस की ओर से अचानक की गई कार्यवाही के चलते दुपहिया वाहन चालकों व दुकानदारों में हड़कंप मच गया।


गौरतलब है कि अलीगढ़ के आंसलगाँव रोड़ से वाया उखलाना होते हुए टोंक-सवाईमाधोपुर एनएच 116 तक नये बाईपास के निर्माण के बाद भी आमजन को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। ऐसे में इन दिनों कस्बे के बस स्टेण्ड़ से सुरेली मार्ग सब्जी मण्ड़ी लालचोक चौराहै पर आड़े तिरछे वाहनों का जमावड़ा लगने व सब्जी के ठेले लगने व मार्ग सकड़ा होने से इस मार्ग पर सुबह से लेकर शाम तक वाहनों की रेलमपेल के चलते आए दिन पल-पल में जाम लगने से आवागमन बाधित हो रहा था।

जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सब्जी मण्डी से सुरेली रोड़ पर जाम के चलते एक किमी दूरी तक ओवरलोडिंग वाहनों व दुपहिया वाहनों की लम्बी कतार से जाम लगने से मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। जिससे चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता के दर्शनार्थ यात्रियों व आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कस्बे के लाल चौक पर दुपहिया व चौपहिया वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है।

इन सभी समस्याओं की ओर प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है।वहीं मुख्य बाजार में दुकानदारों के अस्थाई अतिक्रमण होने व सड़क मार्ग पर सब्जी सहित अन्य विक्रेताओं द्वारा ठेले लगने व बाजार में आड़े-तिरछे दुपहिया वाहन खड़े करने से मार्ग सकड़ा होने से कस्बे की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।

जिससे कस्बे के बाजार व लाल चौक सब्जी मंडी से सुरेली रोड पर सुबह से लेकर शाम तक वाहनों की रेलमपेल के चलते आए दिन पल-पल में जाम लगने से आवागमन बाधित हो रहा है। जाम के चलते अस्पताल में गंभीर घायलों को ईलाज व प्रसूताओं को डिलेवरी के लिए ले जाने वाली एम्बुलेंस भी कई बार जाम में फंसने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


वही ग्राम पंचायत अलीगढ़ प्रशासन द्वारा कस्बे में मुख्य बाजार व लालचौक सब्जी मंडी सुरेली मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की रूचि नही लेने के बजाय इन दुकानदारों व सब्जी सहित अन्य विक्रेताओं से प्रतिदिन पाँच रूपये वसूल कर पंचायत में आय जुटाने में व्यस्त है। लेकिन समस्याओं के समाधान के प्रति ग्राम पंचायत गंभीर नहीं है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *