पोक्सो कोर्ट टोंक ने नाबालिक से दुष्कर्म के मामले बस कंडेक्टर को 20 वर्ष का कठोर कारावास

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

टोंक। न्यायालय विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट टोंक ने नाबालिक को बहला फूसलाकर 8 माह तक अपने पास रखकर दुष्कर्म करने के मामले में बस कंडेक्टर आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

पोक्सो कोर्ट टोंक के विशिष्ठ लोक अभियोजक मोहम्मद मियां गुलजार ने बताया कि मामला 24 दिसम्बर 2019 को घाड़ थाने की घटना है, नाबालिक पीडि़ता अपने घर से बस से स्कूल पढऩे जाती थी, उस बस का कडेंक्टर मुुकेश गुर्जर पुत्र मेवाराम गुर्जर निवासी गुदड़ी का झौपड़ा देवड़ावास था, जो नाबालिक पीडि़ता को बहला फूसलाकर भोपाल ले गया, जहां उसने लगभग पीडि़ता को 8 माह तक रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस थाना घाड़ ने 2 नवम्बर 2020 को न्यायालय विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो टोंक के समक्ष चालान प्रस्तुत किया। न्यायालय विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो टोंक ने मामले में अपराध प्रमाणित मानकर आरोपी मुकेश गुर्जर को 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 45 हजार रुपए के जुर्माने के आदेश सुनाएं।

बाल विवाह मुक्त टोंक बनाने के लिये किया जागरूक 

टोंक। एक्शन एड /यूनिसेफ द्वारा ज़िला प्रशासन, महिला अधिकारिता, बाल अधिकारिता व शिक्षा विभाग के साथ मिलकर टोंक ज़िले में चलाये जा रहे यस टू स्कूल अभियान के तहत सैयद फारूख अली एकेडमी टोंक में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक्शन एड ज़ोनल कोर्डिनेटर ज़हीर आलम ने उपस्थित छात्र- छात्राओं को ज़िला कलेक्टर के मार्गदर्शन में चल रहे मिशन प्रेरणा, वाणी परियोजना व यस टू स्कूल अभियान, शिक्षा सेतु योजना व छात्रवृत्ति जागरूकता अभियान के बारे में दी।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत स्कूल ना जाने वाली या बीच में ही पढाई छोड़ चुकी (ड्रॉपआउट) बालिकाओं, किशोरियों और महिलाओं का चिन्हींकरण कर शिक्षा सेतु योजनाअंतर्गत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कक्षाओं में नामांकन करवाकर पुन: शिक्षा से जोड़ा जायेगा व बाल विवाह जैसी बुराई की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी विधार्थियों ने बाल लिंगानुपात में सुधार लाने, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने, बाल हिंसा व बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली। कार्यक्रम में हनीफ सहारा, सतीश महेश्वरी, मुख्तार अहमद, एक्शन एड वोलंटीयर मोहम्मद ज़हूर खान आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम