खेलों को भाईचारे, प्रेम व खेल की भावना से खेले- विधायक हरीश मीना

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना ने बुधवार को उनियारा के ग्राम पलाई में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र टोंक द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया गया।

मुख्य अतिथि हरीश चंद्र मीना ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को आपसी भाईचारे, प्रेम व खेल की भावना से खेले।

साथ ही उन्होंने खेल मैदान से बिजली के पोल शिफ्टिंग के लिए विधायक मद से 5 लाख रु देने की घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता उनियारा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्योजीलाल धाकड़ ने की।

विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि गुलाब चंद मीणा, उनियारा डीएसपी शकील अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष कमरुद्दीन, सरपंच गोपी लाल मीणा, डीआर हंसराज गुंजल, उपप्रधान जगदीश बैरवा, जीएसएस अध्यक्ष प्रधान गुर्जर, कार्यवाहक प्रधानाचार्य मस्तराम मीणा रहे।

मंच संचालन शारीरिक शिक्षक प्रधान मीणा ने किया। आयोजन प्रभारी ने बताया कि दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को होगा।

समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को शील्ड, ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता मंे मंडल अध्यक्ष हरिराम खींची, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्योजी लाल, उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुर्जर, कोषाध्यक्ष चेतराम धाकड़, मुबारक खान आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/