
पीपलू (ओपी शर्मा)। गुर्जर समाज के नेता किरोड़ी लाल बैसला (Colonel Kirori Singh Bainsla )के टोंक आगमन पर जगह जगह भव्य स्वागत किया गया ।बरौनी निवासी सुरज्ञान गुर्जर ने बताया की गुर्जर समाज से मन की बात कहने के लिए सोमवार को बैंसला का निवाई, कोथून बरौनी, सोहेला, पक्का बंदा आदि जगहों पर फूल मालाओं के द्वारा स्वागत किया गया ।
इनके साथ कर्नल बैंसला के पुत्र विजय सिंह बैसला का भी माल्यार्पण कर सम्मान किया गया इस मौके पर पंचायत समिति पूर्व प्रधान टोंक जगदीश गुर्जर, उदय लाल गुर्जर, पप्पू डोई, शिवदयाल पवार पूर्व जौला सरपंच रंग लाल गुर्जर, रामलाल साडीला, रामकुवार गुर्जर, मोहन चेची, गोपाल बिहारी गोतम,कजोड़ गुर्जर आदि मौजूद रहे।