कामधेनु सर्किल के पास चाकूबाजी में युवक घायल

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक के पुरानी टोंक थानांतर्गत कामधेनु सर्किल के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों को रोक कर मारपीट की। बदमाशों ने एक युवक को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायलों को अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार टोंक डिप्टी चंद्रसिंह रावत ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे वीरसिंह उर्फ राम व मनीष निवासी जाटा पाड़ा पक्का बंधा पुलिया के पास स्थित एक होटल से खाना खाकर वापस लौट रहे थे। लौटते समय पुलिया के नीचे कुछ बदमाशो ने उन्हें रोक कर मारपीट की।

बदमाशों ने वीरसिंह उर्फ राम पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में वीरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुरानी टोंक थाना पुलिस व टोंक डिप्टी चंदरसिंह रावत पहुँचे। घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया।

इनमे से वीरसिंह को जयपुर रैफर किए जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ने की बात कह रही है।

Previous articleशेरनी मूवी लांच में डाॅ.कृति भारती को रियल शेरनी ऑफ इंडिया टाइटल
Next articleअनदेखी की इंतहा जहाजपुर की गंगा बनीं गंदा नाला
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।