प्रदेश के विकास के लिए सबका सहयोग लेंगे-पायलट

Reporters Dainik Reporters
7 Min Read
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व टोंक विधायक एवं डिप्टी सीएम सचिन पायलट टोंक में जनसुनवाई करते हुए।

टोंक 

उपमुख्यमंत्री, पंचायतीराज व ग्रामीण विकास एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर कल्पना मेरिज गार्डन टोंक में अपार जन समूह के बीच जिले भर से आए सभी वर्गो के नागरिकों की समस्याऐं सुनी व उनके त्वरित निस्तारण के आदेश जिला प्रशासन के समस्त अधिकारियों को दिये।

पायलट को जिले की प्रमुख संस्थाओं,स्वयं सेवी संगठनों,समाज सेवियों के साथ-साथ जिले की समस्त पंचायत समितियों के चुनिंदा जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं यथा जलापूर्ति,सडकों की मरम्मत,विद्युत कनेक्षन,चिकित्सा सुविधाओं,शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश,छात्रवृत्ति,विद्यालय भवनों की मरम्मत एवं उनमें समुचित स्टाफ आदि से जुडी समस्याओं के संबंध में ज्ञापन देकर उनके त्वरित निदान की मांग की।

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चिलचिलाती धूप एवं उमस में जिले भर से हजारों की तादाद में आए आम नागरिकों जिनमें युवा,बुजुर्ग पुरूष एवं महिलाएं और दिव्यांगों से व्यक्तिश: उनकी समस्याऐं सुनी व उनकी समस्याओं के मांगों के त्वरित निस्तारण के निर्देश जन सुनवाई में मौजूद आला अधिकारियों के साथ-साथ सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिकारियों को उनके कार्यालय में आने वाले आमजन की रोजमर्रा की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनने और नियत समय पर उनका निराकरण कर उन्हे राहत प्रदान कर कर्मठ लोक सेवक का परिचय दें।

पायलट ने जनसुनवाई मे मौजूद महानिरीक्षक पुलिस अजमेर संजीव नर्जरी को निर्देश दिये की वे रेंज में कानून व्यवस्था की स्थिति और बेहतर करने व अपराधों पर लगाम लगाने हेतु आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट को निर्देश दिये कि वे जिले में अपराधों पर नियन्त्रण,यातायात दुर्घटनाओं को रोकने एवं आमजन में कानून के प्रति विश्वास कायम करने हेतु आवश्यक कदम उठाए व जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों के माध्यम से आमजन से संवाद स्थापित कर सौहार्द का वातावरण बनाये रखने पर जोर दें।

पायलट ने जिला कलेक्टर आर.सी.ढेनवाल को निर्देश दिये कि प्रदेश में भीषण गर्मी से आमजन को राहत देने हेतु जिले में पेयजल,विद्युत व्यवस्था, सफाई, चिकित्सा व अन्य व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबन्ध करें।

उन्होंने ढेनवाल को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि नरेगा श्रमिकों को कार्य स्थल पर छाया दार शैड,प्राथमिक चिकित्सा,स्वच्छ व शीतल पेयजल, ओआरएस घोल व महिला श्रमिकों के बालकों की देखभाल हेतु महिला श्रमिक की व्यवस्था की जा रही है। जनसुनवाई के बाद पायलट ने कहा कि उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के जन सेवा व जन कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। प्रदेश के विकास से जुडे सभी मुद्दो पर सबका रचनात्मक सहयोग व भागीदारी लेने पर जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढाने हेतु नई औद्योगिक व खनिज नीति शीघ्र बनाकर लागू की जाएगी।

इस अवसर पर विशिष्ट सहायक आकाश तोमर,अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द शर्मा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गाता, पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी, निवाई प्रधान चन्द्रकला गुर्जर,मालपुरा नगर पालिका अध्यक्ष आशा नामा, पूर्व विधायक कमल बैरवा, प्रदेश कांग्रेस नेता सऊद सईदी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया, सुनील बंसल, ब्लाक देहात अध्यक्ष रामसिंह मुकुल, शहर अध्यक्ष अजीज कुरेशी, सतवीर गुर्जर, इम्तियाज खान, अहसान बाबा, पण्डित शैलेन्द्र शर्मा, हंसराज गाता, डीआर किशन फागोडिया, पालिका प्रतिपक्ष नेता राजकुमार करनाणी, अनुराग गौतम, युसूफ युनिवर्सल, एडवोकेट राजेन्द्र गोयल, मणीन्द्र लोदी, हंसराज गाता, बरकात हसीन, शब्बीर नागौरी, रामलाल संडीला, किशन गोपाल विजयवर्गीय, राहुल सैनी, ओम विजय सांखना, विकास विजयवर्गीय, किशन गोपाल विजय, हनुमान यादव, रामलाल सेलीवाल, युसूफ इंजीनियर, बाबू भाई पेंटर सहित अनेक गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को इस दौरान विभिन्न संगठनों व आमजन ने मागों व समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देकर उनका निस्तारण करने की मांग की, जिसमें राजस्थान अधिकारी कर्मचार माईनोरिटी एसोसिएशन टोंंक के जिलाध्यक्ष रयाज राना ने शिक्षा से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। राजस्थान हैंडपंप मिस्त्री संघ पंचायतीराज कर्मचारी संघ से सम्बद्ध के अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। महात्मा गांधी पुस्कालय एवं वाचनालय प्रेरघ संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गणेश शर्मा, सुरेश बैरवा, अनिता बैश्रवा, जिलाध्यक्ष सजना चौध्री ने प्रेरकों को पुस्कालय का केडर बनाकर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रेरक पुस्तकालय में स्थाई करने की मांग की।

किसान महापंचायत के प्रदेश मंत्री व किसान नेता रतन खौखर ने पीडल्यूडी टोडारायसिंह अधिशाषी अभियंता कार्यालय को स्थानान्तरित नही करने व गौण मंडी को पूर्ण कृषि मंडी का दर्जा देने एवं गोपालपुरा पंचायत के किसानों को सहकारी समिति से नए किसानो को अल्पकालीन लोन दिलाने की मांग की। कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के सुभाष मिश्रा ने सआदत अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करने, खराब आर्थोपेडिंग आपरेशन वाली मशीन के स्थान पर नई मशीन आवंटित करने की मांग की है, साथ ही उन्होंने अस्पताल में डाक्टरों द्वारा बदसलूकी करने एवं आपरेशन के बाद घर बुलाकर मरीजो से डाक्टरों द्वारा पैसे लेने की शिकायत भी उपमुख्यमंत्री से की।

बल्लभराम पुत्र किस्तुरचंद शर्मा निवासी अलीगढ़ ने उसकी दुकान के बाहर लगे पेड़ काटने के मामले में प्रशासन व पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही किए जाने पर पायलट को ज्ञापन देकर कार्यवाही नही होने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जसवंत सिंह नरुका, जिलाध्यक्ष धनराजसिंह, तेजसिंह राजावत ने दो वर्ष पूर्व पंचायत सहायक पद पर अस्थाई नियुक्ति विद्यार्थियों को राज्य कर्मचारी की समस्त सुविधाएं प्रदान कर नियमित करने की मांग की।

अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह ने प्रबोधकों की लम्बित 4 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया। ग्राम पंचायत मेहंदवास के ग्रामीणों सहित काग्रेस नेता भंवानी शंकर शर्मा, शंकर गौत्तम ने विद्युत कर्मचारियों द्वारा मेहंदवास के ग्रामीणों को परेशान कर बिजली कनेक्शन कांटने व घर में घुस कर महिलाओ का अपमान करने वाले जीएसएस कार्मिको का स्थानान्तरण करने की मांग की।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *