टायर फटने से पिकप पलटी, बाल बाल बचा चालक

Pickup overturned due to tire burst, driver narrowly saved

पीपलू (ओपी शर्मा)।बरोनी थाना क्षैत्र के वैष्णो देवी मन्दिर के पास पिकप का टायर फटने से पलट गई चालक व खलासी बाल बाल बच गए ।प्राप्त जानकारी अनुसार चालक नरेश पुत्र मोडूराम मीणा निवासी नया गांव थाना उनियारा जयपुर से टोंक की ओर तरबूज से भरी पिकप बुधवार दोपहर ले जा रहा था ।

जिसमे पिकप का टायर फटने से गाडी अंसतुलित होकर हायवे के बीच मे पलट गई चालक नरेश के सिर पर चोट आई जिसे हायवे एम्बुलेस से टोंक सहादत अस्पताल मे भर्ती करवाया गया ।