पिछले 65 वर्षों से भूमि आवंटन को तरसता देवली का राजकीय यूनानी दवाखाना, पालिका भवनों में संचालित

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। देवली में संचालित राजकीय यूनानी औषधालय पिछले 65 वर्षों से भूमि आवंटित नही होने के कारण नगर पालिका भवनों में दर दर की ठोकरें खा रहा है। इसके चलते सरकारी बजट पैसा भी लेप्स हो जाता है।

राजकीय यूनानी औषधालय देवली चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ लियाकत अली मंसूरी ने बताया कि देवली नगर पालिका अध्यक्ष नेमी चंद जैन को पत्र लिखकर यूनानी दवाखाना के लिए भूमि आवंटन की मांग की है।

ज़िला प्रशासन सहित नगर पालिका अध्यक्ष राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शहरों के संग अभियान” में औषधालय के लिए भूमि आवंटित कर सकता है।

अगर औषधालय के लिए भूमि आवंटित हो जाती है तो देवली के निवासियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। भूमि स्वामित्व होने के बाद सरकार से हर साल आने वाला पैसा लेप्स नहीं होने के कारण औषधालय की प्रगति के कहीं नये द्वार खुलेंगे जिससे देवली क्षेत्र के निवासियों को उपचार और सुविधाएं ज्यादा मिलने लगेगी। अधिक दवाइयाँ आएँगी, स्टाफ भी और बढ़ सकता है।

जिससे देवली क्षेत्र के लोगों का उपचार बढ़ेगा,और जन सेवाएँ बढ़ेगी. डॉ लियाक़त मंसूरी ने आशा जताई है कि इस बार “शहरों के संग अभियान” में देवली के उपखण्ड अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी यूनानी औषधालय के लिए भूमि आवंटित कर देंगे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।