पौधारोपण कर गांधी वाटिका का निर्माण एवं भारत छोडो आन्दोलन पर वेबिनार का आयोजन

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Tonk news ।राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वींजयन्तीवर्ष के आयोजन की श्रृंखलामेंरविवारकोअगस्तका्रन्तिसप्ताह का आगाजहुआ।सप्ताह के तहतजिलेभर मे स्वतन्त्रता संेनानियों की मूर्तियों के पासपौधा रोपणकर गांधीवाटिका का निर्माण कियागया। जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित दांडी मार्च स्टेच्यू पर पौधारोपण किया।इस दौरानअतिरिक्तजिलाकलेक्टरसुखराम खोखर ,सीईओनवनीतकुमार ,उपखण्डअधिकारीरतनलाल योगी,नगरपरिषद् आयुक्तसचिन यादव एवंमहात्मा गांणी जीवन दर्शनसमिति के जिलासंयोजक अनुरागगौतम एवंब्लॉकसंयोजकविकासविजयवर्गीय भीमौजूद थे।


रविवारकोहीजिलाप्रशासन एवंराजकीय महाविद्यालय टोंक के नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के संयुक्ततत्वाधानमेंभारतछोडोआन्दोलन एवं वर्तमान में प्रांसगिकता विषय परवेबिनार का आयोजनकियागया।जिसमें मुख्य अतिथि जिलाकलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहाकिराष्ट्रपिता महात्मागांधी के विचारोंको आगे लेकर जाना है ताकि युवा पीढी सकारात्मक सोच एवंसक्रियता के साथराष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभासके महाविद्यालय की प्राचार्यडॉ .एस आशा ने गांधीजी के सन्देशों को आत्मसात करनेपरजोरदिया। मुख्य वक्ता सह आचार्य इतिहासडॉ.विकास नोटियाल ने भारत छोडो आन्दोलन को एक नईचेतना का नाम दिया। वेबिनार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारोंको लेकर आगे बढने तथावर्तमान मे गरीबी,भ्रष्टाचार और हमारे आसपास पर्यावरण में मौजूद गन्दगी को भारत से हटाने का संकल्प कियागया। वेबिनार से जुडने के लिए समन्यवक डॉ कैलाश पहाडिया ने राज्य के विभिन्न महाविद्यालय के सहायकआचार्य ,सह आचार्य एवंआचार्यतथाविभिन्नविभागों के अधिकारी ,कर्मचारीतथाविद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।वेबिनार का संचालन महाविद्यालय की सह आचार्य सुषमापाण्डे ने किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम