पंचायत समिति टोंक में प्रधान का चुनाव होगा रौचक, कांग्रेस से प्रधान की प्रबल दावेदार सुमन गुर्जर

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News । । पंचायत समिति टोंक में कांग्रेस की 7 सीट आने के साथ 3 निर्दलीय आने के साथ ही भाजपा की 9 सीटे रहने से सामान्य महिला प्रधान इस सीट पर रौचक मुकाबला नजर आ रहा है और यहां कांग्रेस से प्रबल दावेदार के रुप में सुमन गुर्जर प्रधान के रुप में सामने आ रही है। जिसको लेकर कांग्रेस की बाड़ेबंदी के साथ सभी तैयारियंा पूर्ण कर ली है। राजनैतिक चाणक्यों से प्राप्त सूत्रो के अनुसार पंचायत समिति टोंक में भाजपा ने 9 सीटे प्राप्त की मगर, 3 निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आने के बाद भाजपा के समीकरण प्रधान में ऊपर नीचे हो गए और कांग्रेस खेमे में 7 सीआर होने के बाद भी मजबूती प्रबल दावेदार के रुप में पूर्व कृषि मंडी चैयरमैन सुमन गुर्जर प्रधान पद पर चुनाव लड़ेगी और वह प्रधान भी बनेगी? ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है। इधर भाजपा खेमे में प्रधान की दावेदारी में दो सदस्यो में मीनाक्षी शर्मा और कुसूम फागणा का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। खैर जो भी हो, गुरुवार को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद सारा खेल पंचायत समिति टोंक सामने आएगा। पिछली बार भी पंचायत समिति टोंक में निर्दलीय जीतकर आएं जगदीश प्रसाद गुर्जर ने भाजपा के सहयोग से प्रधान पद हासिल किया था। ऐसे में पंचायत समिति टोंक अधिकांश समय प्रधान को लेकर चर्चा में रही है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।