Tonk News । । पंचायत समिति टोंक में कांग्रेस की 7 सीट आने के साथ 3 निर्दलीय आने के साथ ही भाजपा की 9 सीटे रहने से सामान्य महिला प्रधान इस सीट पर रौचक मुकाबला नजर आ रहा है और यहां कांग्रेस से प्रबल दावेदार के रुप में सुमन गुर्जर प्रधान के रुप में सामने आ रही है। जिसको लेकर कांग्रेस की बाड़ेबंदी के साथ सभी तैयारियंा पूर्ण कर ली है। राजनैतिक चाणक्यों से प्राप्त सूत्रो के अनुसार पंचायत समिति टोंक में भाजपा ने 9 सीटे प्राप्त की मगर, 3 निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आने के बाद भाजपा के समीकरण प्रधान में ऊपर नीचे हो गए और कांग्रेस खेमे में 7 सीआर होने के बाद भी मजबूती प्रबल दावेदार के रुप में पूर्व कृषि मंडी चैयरमैन सुमन गुर्जर प्रधान पद पर चुनाव लड़ेगी और वह प्रधान भी बनेगी? ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है। इधर भाजपा खेमे में प्रधान की दावेदारी में दो सदस्यो में मीनाक्षी शर्मा और कुसूम फागणा का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। खैर जो भी हो, गुरुवार को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद सारा खेल पंचायत समिति टोंक सामने आएगा। पिछली बार भी पंचायत समिति टोंक में निर्दलीय जीतकर आएं जगदीश प्रसाद गुर्जर ने भाजपा के सहयोग से प्रधान पद हासिल किया था। ऐसे में पंचायत समिति टोंक अधिकांश समय प्रधान को लेकर चर्चा में रही है।
