पांच नए पॉज़िटिव मिले,मालपुरा एडीजे कोर्ट में भी मिला पॉज़िटिव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में 5 नए पॉज़िटिव और मिले है, इनमे से दो टोंक शहर व 3 ज़िले के अन्य जगहों से है। अब टोंक में कोरोना पॉज़िटिव का आंकड़ा 252 पर पहुँच गया है। टोंक पीएमओ नवींद्र पाठक ने बताया कि पांच नए पॉज़िटिव मिले है, इनमे टोंक शहर के काली पलटन क्षेत्र में 1 व पुरानी टोंक क्षेत्र में 1 पॉज़िटिव मिला है, देवली के मोहल्ला कीर में 1, मालपुरा एडीजे कोर्ट में 1 व ग्राम ढोलाखेड़ा में 1 पॉज़िटिव मिला है।

टोंक में कोरोना पॉज़िटिव का आंकड़ा वापस तेज़ी से बढ़ने लगा है। वही प्रशासन की और से टोंक शहर के नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र बाजार खुलने व बंद करने के समय मे परिवर्तन किया है। अब सप्ताह में 6 दिन दुकानें सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ही खोली जा सकेगी। टोंक उपखंड मजिस्ट्रेट के आदेशों के दुकान समय पर बंद कराई जा रही है।

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन भी अब हरकत में आ गया है। पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने को लेकर दुकानदारों के चालान भी काटे जा रहे है,नियमो का उल्लंघन करने पर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है।

ये खुल सकेंगे

केमिस्ट, चिकित्सा उपकरण, पशु चिकित्सा, दवाईयों की दुकान, दूध डेयरी उत्पाद, कृषि मशीनरी उपकरण यंत्रो, स्पेयर पार्ट्स, टायर पंचर, शराब की दुकान, राजमार्गों पर ट्रकों की मरम्मत की दुकान पर ये आदेश लागू नही होंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम