
पीपलू ।गांधी सप्ताह के तहत कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सीबीईओ विष्णु शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू में चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 में परवीन चौधरी प्रथम, आयुषी शर्मा द्वितीय तथा सीनियर वर्ग कक्षा 9 से 12 वर्ग में मैना बलाई प्रथम, योगेश द्वितीय, सुनीलकुमारी वर्मा एवं पूर्णिमा दाधीच तृतीय रही।
इसी तरह महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कोमल सैनी, गुड्डी प्रथम, निशा, निहारिका द्वितीय, सुमित, राजेश, लक्की तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य विनोद शर्मा, प्रिंसिपल मधु सक्सेना आदि मौजूद रहे।