पैदल दर्शनार्थ यात्रियों का उमड़ रहा आस्था का सैलाब,विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल धार्मिक नगरी डिग्गी में श्रद्धालुओं का उमड़ रहा हैं आस्था का सैलाब

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

 टोंक/ मालपुरा / मनोज टाक । विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल धार्मिक नगरी डिग्गी में श्रद्धालुओं का उमड़ रहा हैं आस्था का सैलाब । जयपुर के पदयात्रा संघ के संचालक प्रहलाद राय श्री जी शर्मा ने पद यात्रियों के साथ श्री कल्याणधणी मंदिर में शाही निशान ध्वज चढ़ाया, ।

 ताड़केश्वर मंदिर जयपुर से आई लक्खी पदयात्रा का शाही निशान चढ़ाने के बाद प्रसाशन ने ली राहत की सास। इसके साथ ही पांच दिवसीय लक्खी मेला संपन्न हुआ। पदयात्रा के साथ लाए गंगोत्री के जल को मंदिर में रखवाया जिससे आज श्री कल्याण जी महाराज को कराया अभिषेक।

विज्ञापन DIPR

पुजारी पंडित श्री विजयनारायण शर्मा ने बताया कि डिग्गी श्रीजी के दर्शनों के लिए आज तक लाखों पदयात्री श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।लक्खी पदयात्रा के शाही ध्वज को मीणा धर्मशाला से राष्ट्रीय कथा वाचक वैभवी श्रीजी,पद यात्रा के संचालक श्रीजी शर्मा, निर्मला चौधरी,

एडवोकेट दिया शर्मा,ललीता टाक, प्रभाती लाल जाट,विजय टाक,राघवेंद्र सिंह,कवर लाल टाक,सहित अन्य अतिथियों ने पुजा अर्चना कर शाही ध्वज के साथ रवाना हुए।

प्रशासन व ग्राम पंचायत द्वारा बनाऐ गए नियन्त्रण कक्ष पर पहुचनें पर पदयात्रा संघ के संचालक श्रीजी शर्मा एवं कथा वाचक वैभवी श्रीजी का एसपी राजर्षि राज,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, पुलिस उपाधिक्षक सुशील मान,तहसीलदार सहदेव मण्डा, नायब तहसीलदार पुजा यादव, थाना अधिकारी अयूब खान, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, सरपंच हलीमा बानो,समाज सेवी हकीम भाई,लड्डू महाराज, मुकेश शर्मा, सहित अन्य लोगों नै शाही ध्वज की पुजा अर्चना कर कन्ट्रोल रूम सै शाही ध्वज को रवाना किया पदयात्रा संचालक एवं कथा वाचक वैभवी श्री जी का साफा एवं शाल ओडा़कर स्वागत किया गया।

उसके बाद पद यात्रा नाचते-गाते श्री कल्याणधणी मंदिर पहुंची जहां पर श्री कल्याण जी जयकारे के साथ शाही निशान ध्वज चढ़ाया गया। ईसी कै साथ प्रशासन नै ली राहत की सांस।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/