टोंक से देवधाम जोधपुरिया के लिए पदयात्रा रवाना

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। गुर्जर समाज की श्री देवनारायण भगवान की टोंक से देवधाम जोधपुरिया के लिए दो दिवसीय 36 वीं विशाल पदयात्रा मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। इससे पूर्व यहां काला बाबा स्थित हीरामन बाबा के मंदिर में ध्वजों की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

तत्पश्चात पदयात्रा में शामिल महिला-पुरुष भगवान देवनारायण जी के जयकारे लगाते एवं नाचते गाते हुए रवाना हुए। यह पदयात्रा पुराना बस स्टेण्ड, घंटाघर, गाँधी पार्क होते हुए सांडबाबा के मंदिर पहुंची, जहां गुर्जर समाज के पंच पटेलों द्वारा सभी पदयात्रियों का स्वागत किया गया।

यह पदयात्रा मंगलवार को पक्का बंधा, सोयला, मोटूका, बरोनी होते हुए निवाई पहुंचेगी, जहां पदयात्रियों का रात्रि विश्राम होगा। बुधवार को प्रात: सभी पदयात्री निवाई से रवाना होकर वनस्थली होते हुए देवधाम जोधपुरिया पहुंचेगी। इस दौरान पदयात्रा संयोजक लक्ष्मी नारायण गुर्जर, शिवराज कूकड़, राम अवतार धाभाई, कालूराम रगल, नेहनू लाल पटेल, विशाल मेहता, डॉ. कृष्णा गुर्जर, डॉ. विकास कसाना,

डॉ. अरविन्द कसाना, डॉ. बी. एल. गुर्जर, ग्यारसी लाल हरसाना, रमेश पडियर, नाथूलाल घराटिया, हरिभजन गुर्जर, बजरंग लाल, केसरलाल, रामलाल लांगड़ी, राजकिशोर गुर्जर, रामफूल डोई, मदन रगल, राधाकिशन गुर्जर, प्रकाश बदुड़ी, भंवरलाल, हंसराज, रामलाल संडीला, बंसीलाल डोई, केदार गुर्जर, राजभवर सैनी एवं मोहित गोयल आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/