टोंक /मनोज टाक ।मध्यप्रदेश के श्योपुर से आई पद यात्रा ने आज किया श्री कल्याण जी के अर्पित उससे पहले पद यात्रा मीणा धर्मशाला से रवाना हुई जिसका रास्ते में कन्ट्रोल रूम पर ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी,सरपंच प्रतिनिधि हकीम भाई, वार्ड पंच अशोक शर्मा, मुकेश शर्मा, शंकर शर्मा,
उप सरपंच विजयनारायण शर्मा,व सीताराम वैष्णव, राम अवतार प्रजापत सहित ग्राम पंचायत कर्मियों ने ध्वजा की पुजा अर्चना की ईस दौरान श्योपुर विधायक बाबू जण्डेल,दिनबन्धू, बी पी सिंह, सुल्तान सिंह, जगदीश गर्ग रामलाल मीणा सहित सभी पदयात्री मौजूद रहें। प्रशासन ने ली राहत की सास उधर अभी तक भादवा माह में आएंगी पदयात्राएं।