टोंक से देवधाम जौधपुरिया के लिए पदयात्रा रवाना हुई

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

टोंक। श्री देवनारायण भगवान की 35वी विशाल पदयात्रा आज सवेरे हीरामन बाबा का मंदिर, कालाबाबा टोंक से बैण्डबाजों की मधुर स्वर लहरियों के साथ देवधाम जोधपुरिया के लिए रवाना हुई। पदयात्रा को पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष वृद्धि चंद गुर्जर सहित समाज के गणमान्य लोगों ने ध्वज पूजन कर रवाना किया।

Padyatra left for Devdham Jodhpuria from Tonk
पदयात्रियों का पुराना बस स्टैंड, घंटाघर, गांधी पार्क, सांड बाबा के मंदिर, देवनारायण मंदिर बमोर दरवाजा, छावनी सहित विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर एवम् मालाए पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान पूर्व उपसभापति हरिभजन गुर्जर, नेहनूलाल पटेल, कालूराम रग्गल, लक्ष्मी नारायण गुर्जर, शिवराज कुकड़, रामअवतार धाभाई, नाथूलाल घर्राटया, रामलाल कोली, केसरलाल कुंहाड़ा, बजरंगलाल चावड़ी, रामफूल छावड़ी,, रमेश पडीयार, मदनलाल रग्गल, रामलाल लांगड़ी, राधाकिशन छचियार, रामफूल डोई, रामलाल गुर्जर, किशनलाल खाटरा, जगदीश कोली, ग्यारसी लाल हरसाना, केदार गुर्जर, मनमोहन गुर्जर, मुकेश गुर्जर, सहित गुर्जर समाज के काफी लोग शामिल थे।

यह पदयात्रा पक्का बंधा, सोहेला, मोटूका, बरौनी होते हुए निवाई पहुंचेगी। पदयात्रियों का रात्रि विश्राम निवाई में होगा। अगले दिन 1 सितंबर को सभी पदयात्री निवाई से रवाना होकर बनस्थली होते हुए देवधाम जोधपुरिया पहुंचेंगे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.