टोंक, (फिरोज़ उस्मानी)। आईपीएल शुरू होते ही जिले के सटोरिये भी सक्रिय हो गए है। पुलिस की नाक के नीचे करोड़ो रूपयां का सट्टा कारोबार चल रहा है। बावजूइ इसके पुलिस आखें मूदें बैठी है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल सीजन -11) के मैचों पर टोंक में भी करोड़ो रूपये का सट्टा लगाया जा रहा हैं। एक बुकी ने अपना नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि हमारे तार सीधे दिल्ली,जयपुर,कोटा व निवाई से जुड़े हुये हैं।
बुकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रिकेट पर सट्टा लेने वाले बुकी लुक छुपकर सट्टे की बुकिंग कर रहे हैं। हर आईपीएल मेचों पर करोड़ो रूपयां का सट्टा चलता है। जानकारी के अनुसार टोंक में इस समय लगभग आईपीएल मैचो पर सट्टा लगाने वाले 20 बुकी, निवाई में लगभग 25 से 30 बुकी व देवली में लगभग 15 से 20 बुकी होना बताया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार टोंक,निवाई व देवली में आईपीएल के एक मैच पर एक अरब रूपये का सट्टा बुक किया जाता हैं। यह बुकी बिना किसी डर खौफ के अपने काम को अंजाम देते हंैं। सट्टा बुकिंग करने वालो के तार सीधे दिल्ली से जुडे होते हैं।
ऑनलाईन चलता है, सट्टा
सट्टे की बुकिंग उदयपुर,जयपुर व आसपास के जिलों में ऑनलाईन की जाती हैं। उदहारण के तौर पर किसी को उदयपुर से सट्टा लगाना होता है तो वह बुकी को अपना अकाउंट नंबर दे देते है, और बुकी अपना अकांउट नंबर सट्टा लगाने वाले को दे देते हैं। हार जीत होने पर पैसे का लेनदेन घर बैठे हो जाता हैं। ऑनलाईन इस सट्टे के लिए बुकी मोबाईलों व क प्यूटर का प्रयोग करते हैं। बुकी का कहना है कि हमें स्थानीय पुलिस का भय नही रहता।
शहर में कई जगह है ठिकानें
शहर में कई स्थानों पर खुलेआम सटोरिएं किक्रेट पर दांव लगाते दिखाई देते है। काफला बाजार, घंटाघर, पुरानी टोंक, बड़ा-कुआं, त ता, कालीपलटन आदि ऐसे कई क्षैत्र है। शहर के मु य चौराहों पर स्थित चाय की दुकानों पर टीवी पर मैच चलाए जा रहे है। जंहा बुकी अपने सट्टे के कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे है।
दिल्ली मुंबई से जुड़े है तार
मैच पर सट्टा खेलने वालों के तार कई अन्य राज्यों से भी जुड़े है, ये लोग ऑन-लाईन मैच पर सट्टा लगाते है। कई बार पुलिस कार्यवाई में मैच पर सट्टा लगाते हुए सटोरियों को पकड़ा है। इनसे बरामद सामग्री से पुलिस ने कई सटोरियों के अन्य राज्यों से तार जुड़ा होना माना है।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022