राजस्थान डेल्फिक खेलों के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जनवरी तक

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

जयपुर/टोंक, 4 जनवरी। जवाहर कला केंद्र में 9 फरवरी से राजस्थान डेल्फिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में भाग लेने के लिए 8 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
डेल्फिक काउंसिल राजस्थान की अध्यक्ष और प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रेया गुहा ने बताया कि यह खेल शास्त्रीय संगीत, भारतीय, फिल्म संगीत, लोकप्रिय संगीत, (भारतीय फिल्म संगीत के अलावा) शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य समकालीन नृत्य फोटोग्राफी (2 श्रेणियाँ)  समेत कुल छह वर्गों में 13 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे।

प्रत्येक वर्ग के लिए नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डेल्फिक खेलों का आयोजन दो चरणों में होगा। पहला चरण ऑनलाइन होगा, जिसमें चयनित प्रतियोगी जवाहर कला केन्द्र में आयोजित होने वाले द्वितीय चरण के लिए योग्य होंगे।

श्रेया गुहा ने बताया कि पात्र आवेदक 8 जनवरी, 2023 तक ूूूण्कमसचीपबतंरंेजींदण्वतह पर आवेदन कर सकते है। प्रतियोगियों का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। प्रतियोगी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 1 जनवरी तक  35 वर्ष रखी गई है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.