ऑनलाईन तर्पण 17 सितम्बर को

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Tonk News । पं. जगदीश नारायण स्मृति मंच एवं वैदिक शोध संस्थान टोंक द्वारा प्रत्येक वर्ष श्राद्ध पक्ष की अमावस्या को आयोजित किये जाने वाला सर्वजातीय नि:शुल्क सामूहिक तर्पण इस वर्ष प्रथम आश्विन कृष्णा अमावस्या 17 सितम्बर गुरूवार को (सर्व पितृ श्राद्ध) पर ऑनलाईन कराया जायेगा। संस्थान के संयोजक डॉ. पं. पवन सागर के अनुसार इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 की अनुपालना में सामूहिक तर्पण की व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सामूहिक तर्पण का आयोजन 17 सितम्बर को प्रात: 7.30 बजे से ऑनलाईन किया जायेगा।

पं. पवन सागर ने बताया कि जो भी व्यक्ति इस तर्पण में सहभागी होना चाहते है वे फैसबुक पेज ‘‘पं. जगदीश नारायण स्मृति मंच एवं वैदिक शोध संस्थान टोंक’’ से जुड़े। उक्त पेज पर समय-समय पर तर्पण संबंधी कार्यक्रम की जानकारियां दी जायेगी। इसके अलावा भी ऑनलाईन तर्पण में भाग लेने के लिए संस्थान के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करके ऑनलाईन तर्पण कार्यक्रम में जुड़ सकते है। ऑनलाईन तर्पण पूर्ण रूपेण वैदिक रीति एवं शास्त्र सम्मत विधान के अनुसार किया जायेगा। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम