पुरानी टोंक पुलिस ने 34 ग्राम स्मेक के साथ एक जनें को किया गिरफ्तार

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)। अवैध पदार्थ के सेवन व तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत टोंक की पुरानी टोंक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 34 ग्राम स्मेक के साथ एक जनें को गिरफ्तार किया है।

पुरानी टोंक थानाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया की नाकाबंदी के दौरान पुलिस का जाब्ता देख कर मोटरसाइकिल सवार भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसकी तलाश ली तो उसके पास से अवैध रूप से 34 ग्राम स्मेक मिली।

आरोपी मोहम्मद शकील पुत्र मोहम्मद शकूर निवासी धर्मकांटे के पीछे कालीपलटन का है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।