अब अगर किया,अवैध खनन तो वाहन का रजिस्ट्रेशन एवं चालक का लाइसेंस निलंबन होगा – जिला परिवहन अधिकारी

Sameer Ur Rehman
3 Min Read
File Photo

Tonk News। बजरी के अवैध खनन के उपयोग में लिये जाने वाले वाहन 628 (डंपर), 3512 (ट्रेक्टर मय ट्रॉली) एवं 514 (जेसीबी) या ओवरलोड वाहन की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत पंजीयन निलंबन की कार्यवाही एवं चालक का लाइसेंस निलंबन कर दिया जाएग।

जिला परिवहन अधिकारी संपत राम वर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर अवैध खनन एवं ओवरलोड वाहनों में क्षमता से अधिक माल को लोड करने पर कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बिना नंबर के 7 वाहनों के चालान एवं बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पाये जाने पर 3 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान कर जुर्माना राशि वसूली गई।

आज यहां आयोजित होंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप

टोंक, । जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता रथ एवं कैंपों का आयोजन 17 जनवरी को ब्लॉक निवाई में सुबह ग्राम अरनिया में, दोपहर को श्रीरामपुरा में जागरूकता रथ तथा कैंपों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक देवली में सुबह ग्राम मालेड़ा में एवं दोपहर को थांवला में तथा ब्लॉक उनियारा में सुबह ग्राम बनेठा एवं दोपहर को रूपपुरा में कैंप आयोजित किए जाएंगे।

शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक गुरुवार को

टोंक, । शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गुरुवार, 18 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि बैठक में आगामी त्यौहारों पर कानून एवं शांति बनाए रखने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।

ईसरदा बांध डूब क्षेत्र के विस्थापितों को मुआवजा एवं समस्या समाधान के लिए बैठक गुरुवार को

टोंक, । ईसरदा बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले विस्थापितों को मुआवजा एवं पुनर्वास संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए गुरुवार, को ग्राम पंचायत मण्डावर एवं शुक्रवार को ग्राम पंचायत बनेठा में प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी ईसरदा बांध परियोजना के अधिशाषी अभियंता प्रभु सिंह ने दी है।

जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को

टोंक, । जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में गुरुवार, 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र, टोंक में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को जनसुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/