नो मास्क नो मूवमेंट,अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है, ऑक्सीजन की कमी नही है-चिन्मयी गोपाल

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में बेकाबू कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जन अनुशासन पखवाड़े में लोगों के आवागमन कम करने के लिए शहर में हर मोहल्लों में नगर परिषद की और से बेरिकेट्स लगाए गए है।

WhatsApp Image 2021 04 22 at 12.50.05

कोरोना गाइडलाइन का पालन नही करने पर दुकानदारों व वाहन चालकों के भी चालान काटें जा रहे है। इसी क्रम में आज टोंक कलेक्टर चिन्मयी गोपाल व एसपी ओमप्रकाश ने पूरे शहर में घूमकर लोगों को कर्फ्यू की पालना की हिदायत दी है।

WhatsApp Image 2021 04 22 at 12.52.40 1

साथ ही कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर कलेक्टर ने चिंता जताते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है, कलेक्टर ने बताया कि कोविड से निबटने के लिए जिला प्रशासन की पूरी तैयारियां है। अस्पताल में बेड बढ़ाएं गए है,ऑक्सीजन की कोई कमी नही है।

साथ ही संक्रमित की संख्या बढ़ने पर अलग से कोविड सेंटर बनाने की भी व्यवस्थाएं कर ली गई है। किसी भी चुनोती से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।वही दूसरी और जिला पुलिस अधीक्षक का कहना था कि लोगआवश्यक कार्य होने पर ही बिना मास्क बाहर ना आएं।

सभी वार्ड पार्षदों से भी बात की जा रही है कि वो अपने अपने वार्डों की ज़िम्मेदारी लें, सेनेटाइज़ कराएं। पुलिस कर्फ्यू की पालना नही करने वालों से सख्ती से निबट रही है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।