नकबजनों से चोरी का सामान खरीदने वाले 2 जनें गिरफ्तार, चोरी का सामान भी बरामद

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को मोहसिन व शान उर्फ शाहबाज़ नामक 2 नकबजनों को गिरफ्तार किया था, पकड़े गए नकबजनो की निशानदेही पर आज कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले 2 और अन्य जनों आबिद व नईम को गिरफ्तार किया है।

दोनों से चोरी का समान बरामद भी किया है। पुलिस ने कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सैयद कॉलोनी निवासी यूसुफ में चोरी का मामला दर्ज कराया था कि वो अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराने अस्पताल गया हुआ था।

इस दौरान मोहसिन व शान उर्फ शाहबाज़ मकान के पीछे के रास्ते से सेंधमारी कर घुस गए। घर मे रखे 7 तोले के जेवरात सहित नगदी चुरा कर के गए। इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर मोहसिन व शान उर्फ शाहबाज़ को गिरफ्तार किया था। दोनों नकबजन पुलिस रिमांड पर थे।

पूछताछ में दोनों ने चोरी का सामान आबिद पुत्र लाडले मियां निवासी गड्डा पहाड़ियां व नईम पुत्र मो शमी निवासी ऐवाज़ खां की गली बावड़ी टोंक हाल निवासी मंसूरी समाज के सामने वाली गली करबला जयपुर को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों से चोरी का 7 तोला सोने के जेवरात सहित 50 हज़ार की नगदी भी बरामद की है। चारों आरोपित पुलिस रिमांड पर है, पुलिस पूछताछ में जुटी है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।