निवाई । (विनोद सांखला) अवैध रूप से हाईवे के नजदीक चल रही अवैध शराब की ब्रांच से अंग्रेजी में देसी शराब बेचने पर रविवार की देर रात को निवाई पुलिस ने आरोपी नरेश सासी को शराब सहित पुलिस थाना निवाई सिटी ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की देसी व अंग्रेजी शराब
जिसमें 22 बोतल व 10 केन बियर , 457 पवे विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी व देशी शराब ,101 अददे विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब , 19 बोतल विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद कर आरोपी नरेश सासी पुत्र प्रहलाद उम्र 26 साल निवासी अहमदपूरा उर्फ कैथूनीय को गिरफ्तार किया गया है ।
निवाई थाना अधिकारी आरपीएस कृतिका यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजश्री राज वर्मा द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में थाना निवाई क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ एवं स्पेशल व लोकल माइनर एक्ट की कार्रवाई के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी , व्रत्ताधिकारी निवाई सीओ संदीप सारस्वत के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी निवाई सिटी आरपीएस कृतिका यादव के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मुखबीर खास से गुप्त रूप से जानकारी कर इलाका
थाना निवाई में महावीर ढाबा के पास अवैध रूप से चलाई जा रही ब्रांच में अवैध शराब बेचने की सूचना मिलने पर जानकरी प्राप्त की तो बिना लाइसेंस और अवैध परमिट के शराब रखकर बेचना पाया गया । आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी
इस दौरान टीम में हेडकांस्टेबल प्रेमनारायण , हेड कांस्टेबल नीरज , कॉस्टेबल राधाकिशन , विनोद कुमार , हेमराज कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहे।