निवाई मैं हुआ डांस संग्राम सीजन 4 के ऑडिशन

टोंक।(रवि सैनी) ए.डी  डांस एकेडेमी द्वारा आयोजित डांस संग्राम सीजन 4 के ऑडिशन 1जून को निवाई तहसील में लिए गए । जिसमे भारी संख्या में डांस के प्रतिभाओ ने अपना जलवा दिखाया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जिसमें अजय धामुनिया, सोनू मीणा और अशोक सैनी द्वारा स्टूडेंट्स को जज किया गया। इसमे ए.डी  डांस अकेडमी डायरेक्टर अजय धामोनिया ने बताया कि डांस संग्राम 4 का अगला ऑडिशन 4 जुन को मालपुरा तहसील में होगा। डांस में रुचि रखने वाले युवा -युवतियां अपना रेजिस्ट्रेशन करवा सकते है इस बीच ओड़िशन में मौजूद शो की एंकर आरू उमलावत ,सोनू मीणा अमर तर्क, अशोक सैनी, राजू सैनी,चीनू पारीक ,एव भूपेंदर राणावत थे।