निवाई में हुई व्यापारी की हत्या व लूट का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार

Firoz Usmani
1 Min Read
टोंक पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक के निवाई उपखण्ड में मंडी व्यापारी की गोली मार कर हुई हत्या व 30 लाख की लूट प्रकरण में टोंक पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या व लूट की वारदात में शामिल चार बदमाश अजय शर्मा, रजत सिंह सरदार, सुनील सैनी व कुलदीप उर्फ अंकित जांगिड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशो से साढ़े छब्बीस लाख रुपए की राशि भी भी बरामद किए।

वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने वारदात से पूर्व कई दिन तक व्यापारी की रेकी की थी, इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। घटना के अनुसार लुटेरों ने 18 मार्च को निवाई उपखण्ड में एक बैंक के बाहर से 30 लाख रुपये की रकम लेकर निकल रहे।

 

सत्यनारायण खंडेलवाल पर मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशो ने गोली मार कर 30 लाख रुपये से भरा बैग लूट ले गए थे। गोली लगने से सत्यनारायण की जयपुर अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद व्यपारियों में गहरा आक्रोश था। बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए व्यापारियों ने मंडी व बाज़ार बंद रोष जताया था।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।