निजी अस्पतालों की हो रही चांदी : पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता

liyaquat Ali
2 Min Read
सआदत अस्पताल की आउटडोर व्यवस्था को पुन: पूर्व की भांति शुरू करवाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक अजीत मेहता के साथ ज्ञापन देने आएं भाजपाई।

Tonk News। पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने तीन दिन में सआदत अस्पताल की व्यवस्थाओं को पूर्व की भांति सुचारू रूप से संचालित करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गुरूवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

भारतीय जनता पार्टी मुखर्जी मंडल टोंक द्वारा पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता की अगुवाई में सआदत अस्पताल की आउटडोर व्यवस्था को पुन: पूर्वत की भांति शुरू करवाने की मांग को लेकर दिये गए ज्ञापन के दौरान बताया कि सआदत अस्पताल पूर्व की भांति संचालित नही होने से शहर के निजी अस्पतालों की चांदी हो रही है और तीन माह तक लोकडाउन की मार झेल चुकी गरीब जनता को मजबूरन इलाज के लिए या तो निजी अस्पतालों में काफी महंगा इलाज करवाना पड रहा है या फिर जयपुर जाना पड रहा है।

पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने बताया कि कोविड 19 की वजह से सआदत अस्पताल में आउटडोर व्यवस्थाओं को बंद कर केवल कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया गया था तथा आउटडोर व्यवस्था को मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन यहाँ आउटडोर एवं ओटी की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से मरीजों को निजी अस्पतालों में महंगे इलाज के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

पूर्व विधायक मेहता ने कहा कि अब चूंकि टोंक कोरोना संक्रमित से मुक्त होने की स्तिथी में पहुंच चुका है। इसलिए सआदत अस्पताल में आउटडोर व्यवस्था को शीघ्र ही शुरू करवाकर टोंक जिले की जनता को राहत पहुंचावे।

ज्ञापन देने वालों में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री दीपक संगत, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व मनोनीत पार्षद रामअवतार धाभाई, जयनारायण वर्मा, अशरफ भाई, पार्षद पंकज महावर, अमजद अली, राहुल गुर्जर, हकीकत सौदा, मनोज चावरिया, सोहनलाल मीना, रमेश गढ़वाल, संजय मालिक, तारिक अजीज, नफीस मंत्री, सीताराम चावला, अजय डोई, बबलू टेंकर, शंकर विजय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.