नगर पालिका निवाई पालिकाध्यक्ष का दिलीप इसरानी समारोह पूर्वक किया पदभार ग्रहण

liyaquat Ali
5 Min Read

Tonk News/ श्याम शर्मा। बुधवार को नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन श्याम मंदिर में किया गया और इसके बाद नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष दिलीप इसराानी ने भाजपा नेताओं व पार्षदों के साथ पालिका कार्यालय जुलुस के रुप में पहुंच कर पदभार किया और जुलूस में जगह जगह कस्बे में चैयरमैन इसरानी सहित पार्षदों का लोगों ने भव्य स्वागत किया। जिसमें अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया राष्ट्रीय महासचिव अलका गुर्जर मौजूद रही।

इस दौरान सतीश पूनिया ने निवाई की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 40 करोड लोगों के खाते जन धन योजना के तहत भारतीय जनता पार्टी ने खुलवाएं 10 करोड़ शौचालय बनवाए स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ग्राम सभी क्षेत्रों में सफाई कार्य चला कर गंदगी मुक्त किया तथा सफाई अभियान जारी है, खाते खुलवाकर भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली आम जन तक सीधा लाभ पहुंच रहा है रहा है जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर आतंकवादियों के मस्तिष्क पर झंडा गाडऩे का काम किया है तिरंगे का मान बढ़ाया है राम मंदिर का निर्माण करवाया किसान सम्मान निधि योजना से किसानों तक लाभ पहुंचाया 2024 तक हर घर तक नल कनेक्शन के लिए 50000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को दिए हाल ही में संपन्न हुए पंचायत राज चुनावों में 14 जिलों में बीजेपी को बहुमत मिला सरकार नहीं चल रही है उन्होंने मजाकिया अंदाज मे कविता पढक़र कहा कि एक नए नए मंत्री बने उन्होंने ड्राइवर से कहा कि आज गाड़ी में चलाऊंगा ड्राइवर ने कहा मैं गाड़ी से उतर जाऊंगा यह कोई सरकार नहीं जो राम भरोसे चले, सबसे ज्यादा चोरियां हुई 50 साल में देश को लूटा राजस्थान में कानून व्यवस्था फेल हो रही है।

6 लाख 13 हजार मुकदमे दर्ज हुए हैं बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है पटवारियों पर लाठियां बरसाई जा रही है 28.2 प्रतिशत बेरोजगारी हुई है संविदा कर्मी आंदोलन कर रहे हैं इस दौरान सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि में नगरपालिका में धन की कमी नहीं आने दूंगा हमारे प्रयास से बीसलपुर का पानी टोंक जिले के गांव गांव ढाणी ढाणी में पहुंचा तथा अगले 2 साल में घर-घर कनेक्शन हो जाएंगे उसको लेकर हम प्रयास कर रहे हैं टोंक जिले के सोयला में ट्रॉमा सेंटर बनवाया इसकी समस्त राशि केंद्र सरकार की है और निवाई विधायक बार-बार ढोल पीट रहा है कि मैंने ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत कराया 135 करोड़ रुपए की लागत से गहलोत घाट पर पुल का निर्माण होगा आगे भी इसी प्रकार विकास में धन की कमी नहीं आने देंगे।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने शहर की जनता का आभार जताते हुए कहा कि मैं हर संभव निवाई शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रयास करूंगा जनता के लिए हरदम खड़ा रहूंगा। निवाई पार्षद राजकुमार करनानी ने संबोधित करते हुए कहा कि निवाई शहर की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला और इस पर हम खरा उतरेंगे हम समस्त पार्षद गण मिलकर निवाई का चौमुखी विकास करवाएंगे तथा भ्रष्टाचार मुक्त शहर बनाने संकल्प के साथ चलेंगे उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग कर किस प्रकार से चुनाव प्रत्याशियों परेशान किया गया, उसके बारे में बताया। समारोह में पूर्व मुख्य सचेतक महावीर प्रसाद जैन, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, जिलाध्यक्ष – राजेन्द्र पराणा, जिला प्रमुख – सरोज नरेश बंसल, भाजपा बंूदी प्रभारी नरेश बंसल, एससी मोर्चो पूर्व प्रदेशाध्यक्ष – सतीश चंदेल, भाजपा प्रत्याशी रामसहाय वर्मा, पंचायत समिति प्रधान – रामोतार गुर्जर, भादरा, पूर्व नगर परिषद लक्ष्मी जैन, पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र जैन, पार्षद मास्टर मदन लाल वर्मा आदि ने संबोधित किया।

उसके बाद शहर में भव्य जुलूस निकाला गया , बैंड बाजे के साथ जगह-जगह शहर वासियों ने स्वागत किया इस दौरान मंच पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा संत महात्माओं को भी बुलाया गया। इस दौरान भाजपा के सभी नवनिर्वाचित 29 पार्षद , प्रधान रामअवतार लांगङी, शहर अध्यक्ष तथा सभी मंडल अध्यक्ष भाजपा के विधायक प्रत्याशी राम रामसाय वर्मा सहित निवाई शहर की हजारों की संख्या मे आमजन की भीड़ उपस्थित रही । इस मौके पर भाजपा नेता बेणीप्रसाद जैन, सफाई आयोग के पूर्व सदस्य दीपक संगत, रामनिवास गुर्जर, धर्मेेन्द्र सिंह राजावत, रामबाबू शर्मा, तरुण टिक्कीवाल, खट्टन मनवानी, चरण सिंह चौधरी, जय कुमार मनवानी, निखिल गुप्ता, रतन दीप गुर्जर, पार्षद महेन्द्र जैन, शंकर लाल घाटी, रानी तमोलिया, हीना इसरानी, ओमप्रकाश गुप्ता, अंकुर गुप्ता आदि मौजूद थे।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.