नगर पालिका निवाई के चुनाव में गेम चेंजर साबित हुए दिलीप इसरानी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk/Newai News। नगर पालिका निवाई के चुनावों की आज हुई मतगणना के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता दिलीप इसरानी एक बार फिर से गेम चेंजर के रूप में उभरकर सामने आए हैं। निवाई की जनता ने साबित कर दिया कि जो व्यक्ति सुख, दुःख में सेवाभावना के साथ जनता के बीच निःस्वार्थ भावना के साथ काम करेगा वो ही निवाई पर राज करेगा।

निवाई की जनता ने दिलीप इसरानी की आवाज पर सभी वार्डो में पहली बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को भरपूर समर्थन एवं वोट दिए।नतीजे के रूप में 17 वार्डो में राकांपा प्रत्याशियों ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। राकांपा प्रत्याशियों की अप्रत्याशित जीत के बाद कांग्रेस और भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियां हाशिये पर आ गई।

हालांकि मतदान के बाद ही निवाई में पहली बार नगर पालिका चुनाव में भागीदारी निभा रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता दिलीप इसरानी ने पूर्ण बहुमत के साथ नगर पालिका में बोर्ड बनाने का दावा किया था जो पूर्ण रूप से सही साबित हुआ।
ज्ञात रहे कि नगर पालिका निवाई के कुल 35 वार्डो में से 29 वार्डो में राकांपा प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। इनमें से 17 वार्डो में ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
राकांपा नेता दिलीप इसरानी ने अपनी इस ऐतिहासिक जीत को निवाई की जनता की जीत बताते हुए सभी शहरवासियों के प्रति आभर व्यक्त किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम