मेरा बूथ मेरा गौरव के तहत महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव  कंचन मीणा ने किया क्षेत्र का दौरा

liyaquat Ali
2 Min Read

अलीगढ़, (शिवराज मीना)। कांग्रेस के मेरा बूथ मेरा गौरव के तहत बुधवार को राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव कंचन मीणा ने उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क कर क्षैत्र के कार्यकर्ताओं व लोगों से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की अपील की। साथ ही कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव ने पार्टी द्वारा जुलाई माह से मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनियारा, खेडली, अलीगढ़, सोलतपुरा, सोप, देवली महुआ, कोटडी, रोशनपुरा,  मोहम्मदपुरा, आमली, पायगा, अनवारनगर, आदि गांवों में दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया। गौरतलब है कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षैत्र में कंचन मीना की महिला शक्ति की सक्रियता से राजनैतिक रंग परवान चढ़ने लगा है। सभी समाज के युवा वर्ग का झुकाव कंचन मीना की ओर धीरे-धीरे बढता जा रहा है। इससे विधानसभा क्षेत्र के युवा वर्ग का कहना है कि इस बार कंचन मीना को ही विधायक का चुनाव लडना चाहिए।
विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार है युवा वर्ग का झुकाव है। जातिगत समीकरण को भी वरियता देते हैं तो विधानसभा क्षेत्र में मीना समाज के सबसे अधिक मतदाता है। कांग्रेस के टिकट पर कंचन मीना की दावेदारी सबसे मजबूत उम्मीदवार के तौर पर उभरती नजर आ रही है। यदि कांग्रेस से कंचन मीना को टिकट मिलता है तो भाजपा को भी इसके मुकाबले में क्षेत्रीय एवं क्षेत्र के युवा वर्ग पर मजबूत पकड़ रखने वाले उम्मीदवार को तलाशने में काफी मशक्कत करनी पडेगी।
इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव का रोचक नजारा धीरे धीरे अभी से ही नजर आने लगा है। जनसंपर्क के दौरान आदिवासी मीणा समाज जिलाध्यक्ष फूलचंद मीणा, एडवोकेट रामस्वरूप मीना, युवा नेता सुमेरसिंह मीणा, गोविंद धाकड़, कन्हैया लाल, मुराद भाई, जगदीश मीणा, जुगलकिशोर मीणा, बत्तीलाल मीणा, नसरूदीन आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *