
टोंक, (फ़िरोज़ उस्मानी)।मेरा बूथ मेरा गौरव अजमेर संभाग बूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आज गांधी खेल मैदान में आयोजित हुआ। सुबह 9 बजे शुरू होने वाले इस सम्मेलन में कांग्रेस नेता 11.30 बजे तक भी मंच पर नही पहुँच पाए। इस सम्मेलन को लेकर लोगों का रुझान भी कम दिखाई दिया। लोगों का मानना है कि कांग्रेसियों की आपसी खेमेबाजी का ही नतीजा रहा कि सम्मेलन मे लोगों को लाने में नाकाम रही है।आधी से अधिक कुर्सियां खाली ही दिखाई दी। कुल मिलाकर कांग्रेस का मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन फेल ही रह है। अब देखना ये है कि टोंक के कांग्रेसी नेता इसका ठीकरा किस पर फोड़ती है।
इंतेज़ाम नाकाफी
सम्मेलन को लेकर कांग्रसियों के इंतेज़ाम भी पूरे दिखाई नही दिए। भीषण गर्मी के चलते लोग हाय तौबा करते दिखाई दिए, टेंटों में लगाये गए कूलर भी कम थे। इसके चलते भी लोग वहां से चलते बने।